पटना सिटी: जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुभाजन अधिकारियों की टीम ने पुलिस के साथ आलमगंज थाना क्षेत्र के मलिया महादेव चैलीटाड़ में स्थित गोदाम में छापेमारी कर काफी मात्र में भंडारित चावल जब्त किया. गोदाम में दो हजार से अधिक बोरियां होने की संभावना है. बोरियों के मिलान का काम देर रात तक चलता रहा. गोदाम मालिक चकमा देकर भागने में सफल रहा.
जड़ा था ताला : टीम गुप्त सूचना के आधार पर दिव्य सुंदर के मकान में किरायेदार दिलीप कुमार के गोदाम में छापेमारी करने पहुंची. गोदाम में ताला जड़ा था. पुलिस की देखरेख में गोदाम का ताला तोड़ा गया. अंदर भारी मात्र में अवैध तरीके से चावल का भंडारण किया गया था. गोदाम चारों ओर से पैक था. टीम को देखते ही गोदाम मालिक वहां से भागने में सफल रहा.
सरकारी योजना का चावल: चावल की बोरियों पर खाद्य निगम हरियाणा, पंजाब समेत अन्य प्रदेशों के नाम अंकित हैं. पुलिस का मानना है कि कालाबाजारी के लिए यहां सरकारी अनाज को रखा गया था. गोदाम के एक कोने में सरकारी बोरियों को खोल कर दूसरे बोरों में चावलों को भरने का काम किया था. साथ ही चावल की पालिश की जाती थी. गोदाम में पंजी व अन्य कागजातों को पुलिस दल ने जब्त कर लिया है. छापेमारी दल में उप अनुभाजन पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद, पणनन पदाधिकारी तारकेश्वरनाथ सिंह, अनिलेश नंदन, शारदा राम, वैद्यनाथ पाठक समेत अन्य अधिकारी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि छानबीन के बाद इस संबंध में गोदाम मालिक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.