बीडीओ को धमकी भरा मैसेज देने वाला गिरफ्तारमसौढ़ी . बीते सप्ताह धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के सरकारी मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज देने के आरोप में प्रखंड के सेवदाहा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार को पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अविनाश द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सेवदाहा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार द्वारा बीते माह विभिन्न लाभुकों का इंदिरा आवास के ली गयी तसवीर को बीडीओ द्वारा निरस्त कर दिया गया था . बीडीओ ने उन्हें आदेश दिया था कि फिर से उन लाभुकों के मिले आवास का स्पष्ट तसवीर प्रस्तुत करे. इसी बात को लेकर इंदिरा आवास सहायक बीडीओ से नाराज था . इसी के प्रतिशोध में उसने अपने मोबाइल से बीडीओ के सरकारी मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज दिया था. हालांकि, इंदिरा आवास सहायक द्वारा धमकी भरा मैसेज देनेवाले सीम को अपने मोबाइल से निकाल कर फेंक दिया था, लेकिन पुलिस ने मोबाइल के आइएमआइ नंबर द्वारा उसकी पहचान कर गुुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार नालंदा जिले के रहुई गांव का रहनेवाला है.
मसौढ़ी की खबर / पेज 7
बीडीओ को धमकी भरा मैसेज देने वाला गिरफ्तारमसौढ़ी . बीते सप्ताह धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के सरकारी मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज देने के आरोप में प्रखंड के सेवदाहा पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अविनाश कुमार को पुलिस ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि अविनाश द्वारा अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement