इस दौरान आपस में यह भी चर्चा होती रही कि 20 फरवरी को क्या होगा. दबे स्वर से विधायक आपस में चर्चा करते रहे कि सभी 130 विधायक कभी एक साथ नहीं दिखाई दे रहे हैं. इस चर्चा के दौरान रात लगभग नौ बजे उजले रंग की एंबेसडर बीआर- 01 बीजेड 0007 पर पूर्व सीएम नीतीश कुमार पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पहुंचे.
उनकी गाड़ी आवास परिसर में लॉन तक पहुंच गयी. सारे विधायक व नेता उनकी आगवानी के लिए पहुंचे. विधान पार्षद विनोद सिंह ने आगवानी करते हुए स्वागत किया. पूर्व सीएम ने लॉन में पहुंच कर विधायकों का हाल-चाल लिया. खाना का स्वाद भी पूछा. खाना को लेकर चुटकी भी ली गयी. एक गोल टेबल पर पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस के दिलीप चौधरी, विजय चौधरी, ललन सिंह, श्याम रजक, शिव प्रसन्न यादव बैठे. पहले सूप मंगाया गया. मीडिया द्वारा फोटो शूट किये जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि भोजन करते फोटो ठीक नहीं होगा. इसके बाद सभी मीडिया वहां से किनारे हो लिए. भोज में लेसी सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, भाई वीरेंद्र, डॉ मदन मोहन झा व दिलीप चौधरी, केदारनाथ पांडेय, निर्दलीय विधायक दुलाल चंद गोस्वामी सहित श्रवण कुमार,सलीम परवेज, इजहार अहमद, विजय मिश्र आदि थे. रामनंदन सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, पूनम यादव सहित कई विधायक शामिल हुए.