13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूप की चुस्कियों के साथ राजनीति गपशप

पटना: सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ विधायकों को एकजुट करने के लिए लगभग हर दिन भोज का दौर जारी है. मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां जदयू विधायक गौतम सिंह के सरकारी आवास पर नीतीश समर्थित विधायकों का जुटान हुआ. भोज का आयोजन जदयू विधान पार्षद विनोद सिंह ने किया. पहले […]

पटना: सीएम जीतन राम मांझी के खिलाफ विधायकों को एकजुट करने के लिए लगभग हर दिन भोज का दौर जारी है. मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां जदयू विधायक गौतम सिंह के सरकारी आवास पर नीतीश समर्थित विधायकों का जुटान हुआ. भोज का आयोजन जदयू विधान पार्षद विनोद सिंह ने किया.
पहले भोज की व्यवस्था होटल मौर्या में थी. बाद में स्थान बदला गया. भोज में जदयू के साथ राजद, कांग्रेस,भाकपा व निर्दलीय विधायक शामिल हुए. शाम साढ़े सात बजे से विधायकों का आना शुरू हो गया था. रात आठ बजे तक विधायकगण नीतीश की आस में टकटकी लगाते रहे. जब उनके आने में थोड़ी देर हुई तो वे आवास परिसर के लॉन में टेबुल पर सजे एक से एक बढ़िया लजीज व्यंजन स्टॉल पर पहले सूप की चुस्की ली गयी. इसके बाद टहल-टहल कर व्यंजनों का स्वाद लेते रहे.

इस दौरान आपस में यह भी चर्चा होती रही कि 20 फरवरी को क्या होगा. दबे स्वर से विधायक आपस में चर्चा करते रहे कि सभी 130 विधायक कभी एक साथ नहीं दिखाई दे रहे हैं. इस चर्चा के दौरान रात लगभग नौ बजे उजले रंग की एंबेसडर बीआर- 01 बीजेड 0007 पर पूर्व सीएम नीतीश कुमार पूर्व मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पहुंचे.

उनकी गाड़ी आवास परिसर में लॉन तक पहुंच गयी. सारे विधायक व नेता उनकी आगवानी के लिए पहुंचे. विधान पार्षद विनोद सिंह ने आगवानी करते हुए स्वागत किया. पूर्व सीएम ने लॉन में पहुंच कर विधायकों का हाल-चाल लिया. खाना का स्वाद भी पूछा. खाना को लेकर चुटकी भी ली गयी. एक गोल टेबल पर पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस के दिलीप चौधरी, विजय चौधरी, ललन सिंह, श्याम रजक, शिव प्रसन्न यादव बैठे. पहले सूप मंगाया गया. मीडिया द्वारा फोटो शूट किये जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि भोजन करते फोटो ठीक नहीं होगा. इसके बाद सभी मीडिया वहां से किनारे हो लिए. भोज में लेसी सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, भाई वीरेंद्र, डॉ मदन मोहन झा व दिलीप चौधरी, केदारनाथ पांडेय, निर्दलीय विधायक दुलाल चंद गोस्वामी सहित श्रवण कुमार,सलीम परवेज, इजहार अहमद, विजय मिश्र आदि थे. रामनंदन सिंह, नरेंद्र नारायण यादव, पूनम यादव सहित कई विधायक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें