15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि व गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर को प्रबोध साहित्य सम्मान

पटना. मैथिली भाषा का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार प्रबोध साहित्य सम्मान से वरिष्ठ कवि व गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर को रविवार को प्रदान किया गया. एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्री ठाकुर को यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये की राशि तथा एक स्मारक […]

पटना. मैथिली भाषा का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार प्रबोध साहित्य सम्मान से वरिष्ठ कवि व गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर को रविवार को प्रदान किया गया. एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत श्री ठाकुर को यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये की राशि तथा एक स्मारक प्रदान किया गया. मैथिली भाषा आंदोलन के नेता और कोलकाता विवि के भूतपूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष स्व प्रो प्रबोध नारायण सिंह की स्मृति में स्वाति फाउंडेशन द्वारा इस पुरस्कार की स्थापना 2004 में किया गया था. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद रवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि साहित्य लिखने में अभी भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाषाविद् साहित्यकार व विश्व भारती, शांति निकेतन के अध्यापक प्रो उदय नारायण सिंह नचिकेता ने कहा कि मैथिली भाषा को आगे बढ़ाने में प्रबोध नारायण का विशेष योगदान था. तभी साल में एक बार इस मौके पर हम उन्हें याद करते है. हम सभी को मैथिली भाषा के उत्थान के लिए काम करना चाहिए. मौके पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता के अध्यापक तथा मैथिली के कवि प्रो विद्यानंद झा ने बताया कि रवींद्र नाथ ठाकुर ने मैथिली भाषा को आगे बढ़ाने के लिए काफी काम किया हैं. उनकी कविताएं और गीत आज भी लोकप्रिय है. कार्यक्रम में स्वाति फाउंडेशन के प्रबंधन न्यासी प्रो अभय नारायण सिंह के साथ प्रबुद्ध वर्ग के कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें