9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पर विधायक अनंत सिंह ने दर्ज कराया मामला

संवाददाता, पटनाराज्य में कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक उठा-पटक में शनिवार को एक नया एपिसोड जुड़ गया. मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर कई आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है. विधायक की तरफ से दर्ज सनहा में कहा गया है कि सीएम ने पिछले […]

संवाददाता, पटनाराज्य में कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक उठा-पटक में शनिवार को एक नया एपिसोड जुड़ गया. मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर कई आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है. विधायक की तरफ से दर्ज सनहा में कहा गया है कि सीएम ने पिछले दिनों कुछ ऐसे बयान दिये हैं, जो नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले, समाज में तनाव, अपराधी गतिविधी, अशांति फैलाने और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सीएम जीतन राम मांझी के बयानों की जांच की जाये और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये.उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में सीएम के पिछले दिनों अलग-अलग मौकों पर दिये चार विवादास्पद बयानों का उल्लेख किया है. इसके उदाहरण हैं, इलाज नहीं करनेवाले डॉक्टरों का हाथ काट दिया जायेगा और जो आदमी विदेशों में व्यवसाय करते हैं और तीन-चार साल बाद घर आते हैं, तो उनकी पत्नियां क्या करती हैं आप सझते हैं. इसके अलावा 14 नवंबर 2014 को सीएम ने कहा था कि जो सेना में नौकरी करते हैं और लंबे समय बाद घर आते हैं, उनकी पत्नी क्या करती हैं, सोचने वाली बात है. 5 जनवरी 2015 का बयान था कि जो नक्सली जेसीबी जलाते हैं और ठेकेदारों से लेबी मांगते हैं, वे गलत नहीं करते हैं. सीएम के ये बयान समाज में तनाव और नक्सलियों के मनोबल को बढ़ाने वाले हैं. साथ ही महिलाओं के चरित्रहनन का प्रयास करने वाले भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें