पप्पू यादव क्या बोलता है, मैं सुनता ही नहीं हूं.राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बहुमत का सबूत दे दिया है. पूरे कागज, दस्तावेज व दस्तखत के साथ गये थे. सशरीर सभी विधायक मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब विलंब नहीं हो. जहां भी और जब भी चाहे, बहुमत टेस्ट कर लो. भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन पर सिमट गयी. अब बिहार में घुसना चाहती है. लेकिन, बिहार के लोग उड़ती चिडि़या को हल्दी लगाते हैं. मीडिया में मोदी-ओबामा की खूब चर्चा हुई. अब ओबामा ने भी हल्दी लगा दी है. प्रलोभन दिया जा रहा है. आओ, मंत्री बना देंगे, डिप्टी सीएम बना देंगे. यह सारा खेल राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन यदि राष्ट्रपति शासन लगा, तो क्या होगा, यह कोई कह नहीं सकता है. जब पत्रकारों ने पूछा कि आपकी पार्टी के सांसद पप्पू यादव सीएम मांझी का समर्थन कर रहे हैं, तो लालू प्रसाद ने कहा, वह विधायक नहीं हैं. एमपी हैं. पप्पू यादव क्या बोलता है, मैं सुनता ही नहीं हूं.
BREAKING NEWS
कहीं भी, कभी भी बहुमत टेस्ट कर लो : लालू
पप्पू यादव क्या बोलता है, मैं सुनता ही नहीं हूं.राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बहुमत का सबूत दे दिया है. पूरे कागज, दस्तावेज व दस्तखत के साथ गये थे. सशरीर सभी विधायक मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब विलंब नहीं हो. जहां भी और जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement