11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आठ मंत्रियों में बंटेंगे 24 विभाग

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कैबिनेट के आठ मंत्रियों में 24 विभागों का बंटवारा करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित फाइल भी उन्होंने राज्यपाल को भेज दी है. इस पर मंगलवार को आदेश मिलने की संभावना है. सीएम ने अपने खेमे में बचे आठ मंत्रियों को दो-दो अतिरिक्त विभागों की जिम्मेवारी सौंपने की […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कैबिनेट के आठ मंत्रियों में 24 विभागों का बंटवारा करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित फाइल भी उन्होंने राज्यपाल को भेज दी है. इस पर मंगलवार को आदेश मिलने की संभावना है. सीएम ने अपने खेमे में बचे आठ मंत्रियों को दो-दो अतिरिक्त विभागों की जिम्मेवारी सौंपने की तैयारी कर ली है. इस तरह आठ मंत्रियों को 24 विभागों की जिम्मेवारी सौंप दी जायेगी. शेष विभाग सीएम अपने पास रखेंगे.
हालांकि राज्यपाल दिल्ली गये हुए हैं. जानकार बताते हैं कि ऐसी स्थिति में प्रस्ताव पर फोन के जरिये उनकी सहमति ली जा सकती है. यह भी पूरी तरह से मान्य होगा. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस मंत्री को कौन-कौन से दो-दो विभागों का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा. तमाम राजनीतिक उठा-पटक के वाबजूद सीएम जीतन राम मांझी सरकारी दायित्व निभाने में कोताही नहीं बरत रहे हैं. सोमवार को एक तरफ अपनी कुरसी बरकरार रखने के लिए वह बहुमत साबित करने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश कर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस राजनीतिक धमा-चौकड़ी से निबटने के बाद अपने सीएम कार्यालय पहुंच कर 24 फाइलों का निबटारा किया और अपने खेमे के सभी आठ मंत्रियों को भी कार्यालय में रोजाना की तरफ काम करने का आदेश दिया. सभी मंत्री अपने कार्यालय कुछ समय के लिए ही सही,लेकिन आये.
सीएम ने सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि राजनीतिक उथल-पुथल का कोई असर प्रशासनिक कार्यो पर नहीं पड़ना चाहिए. हर अधिकारी से अपना दायित्व मुस्तैदी से निभाने की बात कही. किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरदाश्त होगी. लॉ-ऑर्डर बनाये रखने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर इस बात को साबित भी किया. इसे आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सामान्य दिन की तरफ मंगलवार को कैबिनेट की बैठक भी बुलायी है. इसमें 17 एजेंडा पेश होने की संभावना है.
मांझी खेमे के मंत्री
मंत्री विभाग
नरेंद्र सिंह कृषि
वृशिण पटेल शिक्षा
भीम सिंह उद्योग
नीतीश मिश्र ग्रामीण विकास
महाचंद्र प्रसाद सिंह पीएचइडी
शाहीद अली खान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
सम्राट चौधरी नगर विकास एवं आवास
विनय बिहारी कला संस्कृति एवं युवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें