17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे मांझी : वशिष्ठ

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयानों पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मंत्री व पद की लालच दे कर हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. वह जिस प्रकार बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि सभी बराती दूल्हा हैं. इस तरह का बयान दे कर वे सत्ता […]

संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयानों पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मंत्री व पद की लालच दे कर हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. वह जिस प्रकार बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि सभी बराती दूल्हा हैं. इस तरह का बयान दे कर वे सत्ता की राजनीति को दूषित करने की चाल चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुमत नीतीश कुमार के साथ है. नीतीश कुमार ने बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रोथ को बेहतर कर बीमारू राज्य से पटरी पर लाया. इस वजह से उन्हें व्यापक समर्थन मिला. जदयू के विधायक व विधान पार्षदों ने उनसे आग्रह किया है तब उन्होंने इसे स्वीकार किया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास जितने मंत्री समर्थक हैं उनसे दोगुना मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार को जदयू विधानमंडल दल के नेता की मान्यता प्रदान की है. अब तो जीतन राम मांझी की स्थिति हास्यास्पद हो गयी है. जब वह बिहार विधानमंडल दल के नेता ही नहीं हैं तो कैबिनेट विस्तार कहां से करेंगे. वह कह रहे हैं कि भाजपा से समर्थन ले सकते हैं. ऐसे में वह खुद को जदयू से अलग मान रहे हैं. बहुमत नीतीश कुमार के साथ है और जीतन राम मांझी अल्पमत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें