1.97 लाख मकान होल्डिंग टैक्स के दायरे में, मगर अब तक 59,626 ने ही पोपर्टी टैक्स रिटर्न के साथ भरा होल्डिंग टैक्ससंवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र में 1.97 लाख मकान होल्डिंग टैक्स की दायरे में हैं. इन सभी मकान मालिकों को पहले प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने के बाद ही होल्डिंग टैक्स जमा करना है. निगम प्रशासन ने उन्हें नोटिस नंबर भेजा, ताकि पीटीआर भरने में कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन, वित्तीय वर्ष के दस माह खत्म होने के बाद भी सिर्फ 59,626 मकान मालिकों ने ही पीटीआर भर कर होल्डिंग टैक्स जमा किया है. अब तक निगम को केवल 12.5 करोड़ की प्राप्ति हुई है.चारों अंचलों की स्थिति खराब : होल्डिंग टैक्स की वसूली हो या फिर पीटीआर जमा करने का मामला. इसमें किसी अंचल की स्थिति ठीक नहीं है. सबसे बड़ा अंचल नूतन राजधानी अंचल है, जिसमें सरकारी भवनों की संख्या बड़ी है. इस अंचल में 80,137 मकान है, जिनमें सिर्फ 26,791 ने पीटीआर भरा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर पटना सिटी अंचल है, जहां होल्डिंग की संख्या 50,355 है. इनमें सिर्फ 13,588 ने पीटीआर भरा है. बांकीपुर अंचल में 34,420 होल्डिंग में 11,110 और कंकड़बाग अंचल में 32,414 में 8,137 ने ही पीटीआर भरा है. वार्ड स्तर पर पीटीआर हो जमा : मेयर अफजल इमाम ने शुक्रवार को हुई स्थायी समित की बैठक में होल्डिंग टैक्स की वसूली पर नाराजगी जताया था. मेयर ने कहा था कि सभी वार्ड पार्षदों को लैपटॉप देना है, जिसकी टेंडर निकाल दिया है. इस योजना को तत्काल पूरा करे और वार्ड स्तर पर पीटीआर भरने की सेवा सुनिश्चित कराया जाये, ताकि पीटीआर भरने के साथ साथ होल्डिंग टैक्स की वसूली की लक्ष्य पूरा किया जा सके.
BREAKING NEWS
प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न के चक्कर में फिसली होल्डिंग टैक्स वसूली-सं
1.97 लाख मकान होल्डिंग टैक्स के दायरे में, मगर अब तक 59,626 ने ही पोपर्टी टैक्स रिटर्न के साथ भरा होल्डिंग टैक्ससंवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र में 1.97 लाख मकान होल्डिंग टैक्स की दायरे में हैं. इन सभी मकान मालिकों को पहले प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) भरने के बाद ही होल्डिंग टैक्स जमा करना है. निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement