27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस और ट्रक में भिड़ंत विदेशी पर्यटक जख्मी

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे फोर लेन पर ट्रक से टूरिस्ट बस में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस में सवार लगभग एक दर्जन विदेशी पर्यटक जख्मी हो गये. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने जख्मियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को […]

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा गांव के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे फोर लेन पर ट्रक से टूरिस्ट बस में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस में सवार लगभग एक दर्जन विदेशी पर्यटक जख्मी हो गये. घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने जख्मियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित कर उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इनमें दो को निजी उपचार केंद्र में व कुछ को पीएमसीएच भी भेजा गया .

इधर, विदेशी पर्यटकों के दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना के बाद प्रशासन में खलबली मच गयी. प्रशासन की टीम घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक जुट गयी. भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को घूमने के लिए थाईलैंड के बैंकॉक से दस दिनों के भ्रमण पर भारत विदेशी पर्यटकों का जत्था पहुंचा था. तीन दिन पहले भारत पहुंचे पर्यटक गया, राजगीर व नालंदा का भ्रमण करने के बाद वैशाली जाने के लिए निकले थे. वैशाली से पर्यटकों को उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जाना था. यूपी के टूरिस्ट बस में 35 पर्यटक सवार थे. इनमें बैंकाक के गाइड, यूपी के गाइड व बस के चालक व खलासी भी थे. इसी दरम्यान पटना-बख्तियारपुर मार्ग पर यह हादसा हो गया.

प्रशासन की टीम भी पहुंची : दुर्घटना में जख्मी हुए विदेशी पर्यटकों के बेहतर उपचार मिले, इसके लिए एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक, अस्पताल प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद व अधीक्षक संतोष कुमार ने अस्पताल के इरजेंसी में विशेष व्यवस्था की. उपचार के दरम्यान सिटी स्कैन के लिए दो पर्यटकों को पीएमसीएच भी भेजा गया. एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में डॉ एके सिन्हा व डॉ एसके मल्लिक के यूनिट में घायलों को भरती कराया गया.
सड़क पर खड़ा था ट्रक, कुहरे से हादसा
गिट्टी लदा ट्रक फतुहा से पटना व दूसरा ट्रक पटना से फतुहा की ओर जा रहा था. इसी दरम्यान फतुहा की ओर जा रहे ट्रक का चालक फोर लेन पर गलत दिशा में आ गया. इसका विरोध फतुहा से पटना आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन को खड़ा कर करना शुरू कर दिया. दोनों ट्रकचालकों के बीच बकझक के दरम्यान तेज गति से आ रही यूपी की टूरिस्ट बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. बताया जाता है कि कुहरे की वजह से ट्रक नहीं दिखा.
मचा कोहराम
टूरिस्ट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला.घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने दुर्घटना में जख्मी आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. एनएमसीएच में चार महिलाओं व दो पुरुषों को उपचार के लिए भेजा गया, जबकि दो को जीरो माइल स्थित निजी नर्सिग होम में भेजा गया. इसके अलावा चालक व खलासी को पीएमसीएच में गंभीर होने की स्थिति में भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें