10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी में आयोजित होगा ऐनुअल एथलेटिक मीट

तीन दिनों तक होगा आयोजनआयोजित होंगे कई प्रतियोगिताएंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस में ऐनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बीआइटी पटना कैंपस के सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इस बारे में और जानकारी देते हुए बीआइटी के फैकल्टी प्रोफेसर एसएस यादव ने […]

तीन दिनों तक होगा आयोजनआयोजित होंगे कई प्रतियोगिताएंलाइफ रिपोर्टर @ पटनाबीआइटी पटना कैंपस में ऐनुअल एथलेटिक्स मीट का आयोजन होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल-कूद प्रतियोगिता में बीआइटी पटना कैंपस के सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इस बारे में और जानकारी देते हुए बीआइटी के फैकल्टी प्रोफेसर एसएस यादव ने बताया कि इसके अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी गेम्स में गर्ल्स और व्यॉयज दोनों हिस्सा ले सकते हैं. इनहाउस आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को बीआइटी ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा.कई गेम्स में दिखायेंगे दमउन्होंने बताया कि इसमें सौ, दौ सौ, चार सौ, आठ सौ मीटर रेस के अलावा पांच हजार मीटर के रेस का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा जंप सेक्शन में लांग जंप, हाइ जंप और ट्रीपल जंप भी आयोजित होगा. इसके अलावा ज्वेलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो और डिस्कस थ्रो के साथ रस्साकस्सी का भी आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में बीआइटी स्टाफ के लिए भी आयोजन किया जायेगा जिसमें जेन्ट्स के लिए जंपिंग और वीमेन्स के लिए म्यूजिक चेयर शामिल हैं. प्रतियोगिता मार्च पास्ट से शुरू होगा. जिसमें सभी ब्रांचों के अलग-अलग मार्च पास्ट होंगे. इस मार्च पास्ट में सबसे खास बात यह है कि जिसका मार्च पास्ट जितना आकर्षक होगा. उसे उतना ही नंबर दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले सभी विनर को प्राइज भी दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें