Advertisement
सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में पुलिस खंगाल रही टेंपो
पटना : शास्त्री नगर थाने के बॉर्डर पर जगदेव पथ के समीप टेंपो के अंदर बैंककर्मी बालेश्वर श्रीवास्तव (रूपसपुर, वेदनगर) की पत्नी अलका श्रीवास्तव से हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में पुलिस ने राजाबाजार से जगदेव पथ तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस वीडियो फुटेज के माध्यम से […]
पटना : शास्त्री नगर थाने के बॉर्डर पर जगदेव पथ के समीप टेंपो के अंदर बैंककर्मी बालेश्वर श्रीवास्तव (रूपसपुर, वेदनगर) की पत्नी अलका श्रीवास्तव से हथियार के बल पर लूटपाट के मामले में पुलिस ने राजाबाजार से जगदेव पथ तक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है.
पुलिस वीडियो फुटेज के माध्यम से आरोपित टेंपो की पहचान का प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार टेंपो के राजाबाजार से आगे बढ़ते ही लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था. वीडियो फुटेज में अगर टेंपो का नंबर आ जाता है, तो उसे पकड़ना काफी आसान होगा, क्योंकि टेंपो का चालक लुटेरों के साथ मिला हुआ था. महिला जब पटना जंकशन पर टेंपो पर बैठी, तो उसके पूर्व ही उस पर अपराधी सवार थे. अपराधियों ने जब लूटपाट की, तो टेंपोचालक ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका और न ही किसी प्रकार का विरोध जताया. घटना के बाद सहमी अलका श्रीवास्तव अपने घर पहुंची, तो पांच घंटे बाद काम से वापस लौटे अपने पति को जानकारी दी. अपराधियों के लिए भागने का इतना समय काफी था.
पुलिस ने शनिवार को महिला का बयान लिया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि 20 से 25 साल के दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया था. महिला ने लुटेरों के हुलिये की भी जानकारी दी है, जिसके आधार पर उनका स्केच तैयार किया जा रहा है.
सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि महिला से सोमवार को फिर से बयान लिया जायेगा. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को फिर से निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने इलाके में टेंपो पर निगाह रखें और पुलिस कोड नहीं लेनेवाले टेंपो पर कानूनी कार्रवाई करें. मालूम हो कि शनिवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर टेंपो में बैंककर्मी की पत्नी से मोबाइल व जेवरात लूट लिया था.
दोपहर में घटना, रात में दी गयी सूचना : पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने जानकारी दी है कि लूट की घटना आशियाना नगर मोड़ के समीप हुई और वहां से कुछ दूर बीच सड़क पर उसे उतार कर लुटेरे फरार हो गये. घटना का जो समय बताया गया है, उस समय वहां काफी संख्या में लोगों की चहलकदमी होती रहती है, पुलिसकर्मी की तैनाती भी रहती है. महिला ने घटना का समय दोपहर साढ़े 12 बजे बताया है, जबकि इसकी सूचना शास्त्री नगर थाने में रात साढ़े आठ बजे दी है. पुलिसकर्मियों का कहना था कि घटना के तुरंत बाद सूचना देनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement