– राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ ने किया निरीक्षण- आज लगेगी डिजाइन पर मुहर संवाददाता,पटना पीएमसीएच का शिशु व स्त्री रोग विभाग मार्च से नये लुक में दिखेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ की टीम ने दो दिनों तक विभाग का मुआयना किया. इस दौरान शिशु विभाग में बने निकू (30 बेड) व पिकू (6 बेड)को बढ़ाने व उसे एमसीआइ मानक के अनुरूप बनाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा स्त्री विभाग के ओटी व आइसीयू को भी विकसित करने को लेकर एक डिजाइन तैयार किया गया है. डिजाइन पर पीएमसीएच प्रशासन शुक्रवार को अंतिम मुहर लगायेगा. मुआयना करने वाली टीम के सदस्यों के मुताबिक अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने में परेशानी नहीं होगी. इस पर लगभग 10 लाख का खर्च आयेगा. 60 बेड का निकू व 15 बेड का होगा पिकू : जन्म के बाद गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले शिशुओं के लिए 60 बेड का निकू और बच्चों के लिए 15 बेड का पिकू तैयार होगा. इसको लेकर डिजाइन तैयार हो गया है. पहले से शिशु विभाग में बच्चों के लिए वेंटिलेटर की सुविधा है, लेकिन कुछ वेंटिलेटर नहीं लगाये गये हैं. टीम के मुताबिक स्त्री विभाग की इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ कर 60 से अधिक होगी. ओटी व आइसीयू पर भी काम हो रहा है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि दो दिनों से टीम का निरीक्षण चल रहा था. डिजाइन मिलने के बाद काम शुरू होगा और मार्च से दोनों विभाग नये लुक में दिखेगा.
मार्च से बदला दिखेगा शिशु व स्त्री रोग विभाग,सं
– राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ ने किया निरीक्षण- आज लगेगी डिजाइन पर मुहर संवाददाता,पटना पीएमसीएच का शिशु व स्त्री रोग विभाग मार्च से नये लुक में दिखेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ की टीम ने दो दिनों तक विभाग का मुआयना किया. इस दौरान शिशु विभाग में बने निकू (30 बेड) व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement