* पानी के लिए भी परेशान रहे राजधानीवासी
पटना : चढ़ते पारे के बीच बिजली कटौती से शहरवासी परेशान हैं. इससे उन्हें पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को भी शहर के कई मोहल्ले में तकनीकी गड़बड़ी के चलते दो से चार घंटे बिजली गुल रही. कदमकुआं के पुरानी अरविंद महिला कॉलेज रोड में तार टूटने से 12 घंटे तक सप्लाइ बाधित हुई, मंगल चौक न्यू बाइपास के पास जला ट्रांसफॉर्मर चौथे दिन भी नहीं बदला गया.
* फतुहा ग्रिड में लगा ट्रांसफॉर्मर
फतुहा ग्रिड में 100 एमवीए के एक नये पावर ट्रांसफॉर्मर की स्थापना को लेकर शनिवार को मीठापुर ग्रिड से जुड़े इलाके में सुबह एक घंटे पावर सप्लाइ नहीं हो सकी. सुबह नौ से 10 बजे तक करबिगहिया, चिरैयाटांड़, कंकड़बाग, अशोक नगर, लोहिया नगर, पीसी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्नाचक, पोस्टल पार्क, संजय नगर, विग्रहपुर, राजेंद्रनगर, सैदपुर, कदमकुआं इलाके में बिजली गुल रही.
पुरानी अरविंद महिला कॉलेज रोड में रात 11 बजे अचानक 11 केवीए का तार टूट गया. इसकी मरम्मत के लिए लोगों ने शिकायत की, लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद ही बिजली बहाल हो सकी. पत्रकारनगर मोहल्ले में भी सुबह सात से 10 बजे तक बिजली गुल रही. राजीवनगर के रोड नंबर 17 में ट्रांसफॉर्मर में ट्रक के धक्के की वजह से संबंधित मोहल्ले में डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गुल रही.
* बिड़ला कॉलोनीवासी परेशान
फुलवारीशरीफ के बिड़ला कॉलोनी में एफसीआइ गोदाम के पीछे नेता चौक के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता 20 दिनों से परेशान हैं. ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड के कारण हर दिन शाम छह से 11 बजे तक बिजली गुल हो जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर लोड अधिक है, तो छापेमारी कर अवैध कनेक्शनों को हटाया जाना चाहिए.