दरअसल न्यू खजूरबन्ना साहब कॉलोनी में रहनेवाले अब्दुल मुकीद, अनवर इकबाल, मो शहजाद, मो तारिक आदि लोगों का कहना है कि नाला उड़ाही व जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से करीब पंद्रह दिनों से सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. लोगों को पानी के बीच ही आवाजाही करनी पड़ रही है.
लगभग तीन हजार की आबादीवाली कॉलोनी में सफाई अभियान भी नियमित रूप से नहीं चलता है. इसी वजह से गंदगी और नाले का पानी सड़कों पर बहने की समस्या कायम है. इतना ही नहीं रास्ते पर भी अतिक्रमण होने और हर दिन ट्रैक्टर के मार्ग से गुजरने की स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.