पटना: अशोक राजपथ सहित उसके आसपास के मोहल्ले जबरदस्त बिजली संकट से जूझ रहे हैं. रविवार की देर रात हुई बिजली कटौती के बाद सोमवार को भी इलाके में 10 घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही. जक्कनपुर ग्रिड से जुड़े टेलीकॉम फीडर पर लोड बढ़ने के चलते फीडर में गड़बड़ी होने से समस्या हुई. इसकी वजह से इलाके में रहनेवाले दो-तीन लाख की आबादी दिन भर बिजली पानी का संकट ङोलती रही.
दर्जनों मोहल्ले रहे प्रभावित : बिजली कटौती से दर्जनों मोहल्ले प्रभावित रहे. इनमें पटना समाहरणालय, बीएन कॉलेज, सिविल कोर्ट, पीएमसीएच, दरभंगा हाउस, पटना विवि परिसर, बारी पथ, बाकरगंज, खजांची रोड, मखनियां कुआं, जीएम रोड, भिखना पहाड़ी शामिल रहे. खजांची रोड में रहनेवाले लोगों के मुताबिक रविवार की रात गुल हुई बिजली सुबह आयी. फिर सुबह साढ़े 10 बजे बिजली गुल होने के बाद रात आठ बजे तक नहीं आयी. कुछ मोहल्लों में दूसरे सोर्स से बिजली देने की कोशिश की गयी, मगर लगातार ट्रिपिंग होने से संकट बरकरार रहा.
कंकड़बाग में भी आपूर्ति बाधित : कंकड़बाग के अशोक नगर में सुबह तीन बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. इसके चलते रामलखन पथ, भोजपुर कॉलोनी आदि इलाके में रहनेवाले लोगों को परेशानी हुई. उधर, करबिगहिया फीडर भी शाम को करीब डेढ़ घंटा कुप्रभावित रहा. इसके चलते करबिगहिया, पृथ्वीपुर, चिरैयाटांड़ आदि इलाके में बिजली गुल रही. कुर्जी इलाके में भी रात को बिजली संकट रहा.
कॉल सेंटर पर नहीं मिल सकी जानकारी : बिजली कटौती से परेशान कई उपभोक्ताओं ने पेसू के फ्यूज कॉल सेंटरों पर जानकारी लेनी चाही, लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल सकी. कई जगह जान-बूझ कर कॉल सेंटरों को इंगेज रखा गया, तो कई जगह फुल रिंग गया, पर किसी ने फोन नहीं उठाया.