Advertisement
आरा बम विस्फोट : चार दारोगा व एक सिपाही निलंबित
कोर्ट में पेशी के बाद की गयी कैदियों की जांच, मोबाइल और सिम मिले आरा बम विस्फोट के बाद एसएसपी और एएसपी ने की जांच पटना : आरा कोर्ट में विस्फोट की घटना के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा की जांच के लिए पहुंचे, जहां कोर्ट हाजत के निरीक्षण के दौरान […]
कोर्ट में पेशी के बाद की गयी कैदियों की जांच, मोबाइल और सिम मिले
आरा बम विस्फोट के बाद एसएसपी और एएसपी ने की जांच
पटना : आरा कोर्ट में विस्फोट की घटना के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा की जांच के लिए पहुंचे, जहां कोर्ट हाजत के निरीक्षण के दौरान पांच कैदियों के पास से दो मोबाइल फोन व एक सिम कार्ड बरामद किये गये. साथ ही अन्य कैदियों के पास से खाने के लिए रखे मुरगा, सिगरेट, गुटखा व अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिले.
एसएसपी ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए कोर्ट हाजत में तैनात चार दारोगा महाराज राय, शंभु तांती, उमाशंकर सिंह, अनिल मिश्र और सिपाही नेयाज खान को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
वहीं जिन पांच कैदियों सोनू (आलमगंज), सन्नी, अफरोज, अमित व सैफ के पास से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिले, उनके खिलाफ पीरबहोर थाने में थानाध्यक्ष निसार अहमद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसपी ने बताया कि कोर्ट में फिर से नये सिरे से पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
दोपहर में ली गयी तलाशी
शुक्रवार को गांधी मैदान में परेड के रिहर्सल कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा व एएसपी टाउन विवेकानंद दोपहर 12 बजे अचानक ही पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंच गये. न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये सोनू कुमार के पास से एक मोबाइल फोन व सिम बरामद हुआ तो एसएसपी ने सभी कैदियों की तलाशी लेने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद कोर्ट हाजत के दूसरे कमरे में बंद सन्नी, अफरोज, अमित व सैफ की तलाशी ली गयी, तो इन लोगों के पास से भी एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद सभी वार्ड में बंद कैदियों की तलाशी ली गयी, तो किसी के पास से सिगरेट तो किसी के पास से खाने के लिए रखा गया मुरगा मिला. सोनू को आलमगंज पुलिस ने चोरी के एक मामले में पकड़ कर जेल भेजा था, जबकि सन्नी, अफरोज, अमित व सैफ को कदमकुआं पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा था.
प्रभारी से लेकर सिपाही तक ने नहीं दिया ध्यान
सूत्रों के अनुसार जिनके पास से मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये गये, उन कैदियों को कोर्ट में पेश कर हाजत में रखा गया था. ये सभी बेऊर जेल ले जाने के इंतजार में थे. इन्हें सिपाही नेयाज अहमद पेशी कराने ले गया था. कोर्ट हाजत के अंदर प्रवेश कराने के दौरान किसी प्रकार की तलाशी नहीं ली गयी और वहां के प्रभारी महाराज राय व शंभु तांती ने भी ध्यान नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement