Advertisement
ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के जेवरात उड़ाये
23 हजार नकद भी ले गये चोर बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में शनिवार की देर रात बिहटा थाना के समीप स्थित डोमा साह ज्वेलरी की दुकान का शटर काट कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रु पये की जेवरात चुरा लिये. वहीं, चंद कदमों पर रही बिहटा थाने के पुलिस को इसकी भनक तक […]
23 हजार नकद भी ले गये चोर
बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में शनिवार की देर रात बिहटा थाना के समीप स्थित डोमा साह ज्वेलरी की दुकान का शटर काट कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रु पये की जेवरात चुरा लिये. वहीं, चंद कदमों पर रही बिहटा थाने के पुलिस को इसकी भनक तक न लग सकी. घटना की जानकारी के बाद बिहटा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
इस संबंध में ज्वेलरी दुकान के मालिक आमोद कुमार सोनी ने बिहटा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए 23 हजार नगदी सहित करीब दो लाख रु पये के चांदी के जेवरात चोरी जाने की बात कही है.
इस संबंध में आमोद कुमार सोनी ने बताया कि बीती रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है . दुकान पर पहुंचने के बाद देखा कि शटर तोड़ कर चोरों ने गल्ले में रखे करीब 23 हजार रुपये समेत दो किलो चांदी के जेवर चुरा लिये थे. उन्होंने कहा कि चोरों ने तिजोरी का लॉक भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement