पटना सिटी: दिल्ली का रैपर, कोलकाता का ढक्कन व माल पटना सिटी का. नक्कालों का यह फंडा कुछ इसी तर्ज पर चल रहा था. पकड़े गये आरोपितों से हुई पूछताछ में चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं.
खाजेकलां पुलिस ने चार आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. दिल्ली व कोलकाता के बाद पटना सिटी नक्कालों का गढ़ बन गया है. जहां स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर नकली साबुन, डिटरजेंट पाउडर,सौंदर्य प्रसाधन, ठंडा तेल, पाउडर व खाद्य पदार्थ बनाने का धंधा क्षेत्र में लघु कुटीर के रूप में स्थापित हो गया है. पुलिस की छापेमारी के बाद भी नक्कालों के सेहत पर खास असर नहीं पड़ता है.
जेल से रिहा होने के बाद फिर से उसी धंधे में शामिल हो जाते हैं.उपभोक्ताओं के साथ धोखा तो देते ही साथ ही नकली सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग से त्वचा रोग की परेशानी होती है.
पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पूर्व में स्क्रीन प्रिटिंग के माध्यम रैपर तैयार किये जाते थे, लेकिन हाल के दिनों में सस्ती दर पर बढ़िया छपाई दिल्ली व कोलकाता से नक्कालों को मिल रहा है. वहीं , कबाड़ी से ब्रांडेड कंपनी के डिब्बे व शीशी सहज तरीके से उपलब्ध हो जा रहे हैं. धंधे से जुड़े लोगों की मानें, तो पटना सिटी में इस तरह का कारोबार प्रतिदिन एक करोड़ रुपये से भी अधिक का हो रहा है. इस मामले में आरोपित मुख्य संचालक सुबोध चौधरी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.