बाढ़ : स्थानीय उमानाथ के सती घाट में उस समय अफरा -तफरी मच गयी जब 65 वर्षीय वृद्ध ने गंगा नदी की तेज धार में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
इस दृश्य को देख कर राणा बिगहा के जगदीश प्रसाद सिंह, जो गांव के एक युवक के दाह-संस्कार में आये थे वृद्ध को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गये और उसकी जान बचायी. घटना के संबंध में नवादा जिले के कादिरगंज थाने के नदौरा गांव निवासी वृद्ध कारु चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने दामाद रामजनम की प्रताड़ना से ऊब कर यह कदम उठाया.
वृद्ध के अनुसार उसके दामाद रामजनम ने उनकी सारी जमीन हथिया ली और उनके दोनों पुत्रों संजय और जगेश्वर का फोटो फेसबुक पर डाल कर उन्हें नक्सली बता दिया. थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने बताया कि वृद्धके परिजनों को खबर देकर मामले की छानबीन की जा रही है.