माले का प्रतिवाद मार्च, सीएम का पुतला फूंकामसौढ़ी . अरवल के शंकर बिगहा नरसंहार कांड के आरोपितों को बरी किये जाने के खिलाफ भाकपा(माले) ने शुक्रवार को जन प्रतिवाद मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मार्च स्थानीय गांधी मैदान से शुरू होकर नगर की मुख्य सड़कों के होकर तारेगना स्टेशन प्रांगण में पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सूबे में भाजपा, रणवीर सेना व सरकार के बीच गंठजोड़ चल रहा है. उन्होंने अमीर दास आयोग को फिर से बहाल करने और शंकर बिगहा नरसंहार कांड की विशेष जांच कर आरोपितों को दंडित करने की मांग की. वक्ताओं में भाकपा माले नेता सह खेमस जिला सचिव गोपाल रविदास, रवि प्रकाश, सुरेश सिंह आदि शामिल थे.मैजिक गाड़ी चोरीमसौढ़ी . धनरूआ निवासी झूलन सिंह के घर में रहनेवाले किरायेदार प्रमोद कुमार की मैजिक गाड़ी बीते गुरुवार की रात बदमाशों ने गायब कर दी. घटना के विषय में बताया जाता है कि भगवानगंज थाना के करवां-दौलतपुर निवासी प्रमोद कुमार धनरूआ के झूलन सिंह के मकान में किराये के मकान में रहते हैं. वह बीते गुरुवार की रात अपनी मैजिक गाड़ी झूलन सिंह के घर के पास लगा कर अपने घर करवां-दौलतपुर चले गये. इसी बीच किसी ने उनकी गाड़ी गायब कर दी.
मसौढ़ी की खबर./ पेज 6
माले का प्रतिवाद मार्च, सीएम का पुतला फूंकामसौढ़ी . अरवल के शंकर बिगहा नरसंहार कांड के आरोपितों को बरी किये जाने के खिलाफ भाकपा(माले) ने शुक्रवार को जन प्रतिवाद मार्च निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मार्च स्थानीय गांधी मैदान से शुरू होकर नगर की मुख्य सड़कों के होकर तारेगना स्टेशन प्रांगण में पहुंच सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement