पटना. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र रविकांत सीड (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑफ डिजायन) में सफल हुए हैं. रिजल्ट पर प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव व प्रो अविनाश दास ने बधाई दी है. रविकांत फाइनल इयर अप्लाइड आर्ट के स्टूडेंट हैं. सीड आइआइटी मुंबई द्वारा आयोजित कराया जाता है. प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि पांच साल के बाद रविकांत का इस एग्जाम में सेलेक्शन हुआ है. इससे पहले यहां के गौतम व सौरभ का सेलेक्शन इस एग्जाम में हुआ था. वहीं रविकांत ने कहा कि एनिमेशन सब्जेक्ट को चुन कर उन्होंने एग्जाम दिया था. 22 दिसंबर को एग्जाम हुआ था. इस रिजल्ट के बाद एक अब कॉलेज में किये गये काम को देखने के बाद एनिमेशन से काम देगा. इसके साथ स्कोर बोर्ड निकाला जायेगा. इसी के आधार पर सात आइआइटी में से किसी एक आइआइटी में एडमिशन मिलेगा. यहां से डिजाइन में दो साल का पीजी कराया जायेगा. मैं आइआइटी मुंबई से ही एनिमेशन डिजाइन में पीजी करना चाहता हूं.
सीड में सफल हुए पटना के रविकांत
पटना. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र रविकांत सीड (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑफ डिजायन) में सफल हुए हैं. रिजल्ट पर प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव व प्रो अविनाश दास ने बधाई दी है. रविकांत फाइनल इयर अप्लाइड आर्ट के स्टूडेंट हैं. सीड आइआइटी मुंबई द्वारा आयोजित कराया जाता है. प्राचार्य प्रो चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement