इससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. अचानक गोली चलने की घटना से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर कोतवाली पुलिस वहां पहुंच गयी और उसने गार्ड को हिरासत में ले लिया, जबकि घायल थेरेपिस्ट को पीएमसीएच भेजा. जख्म मामूली थी, सो इलाज करने के बाद तुरंत ही घायल को घर जाने की इजाजत दे दी गयी. उधर घायल ने कोतवाली पुलिस के समक्ष दुर्घटना बता लिखित जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने गार्ड को छोड़ दिया. डीएसपी ममता कल्याणी ने बताया कि गार्ड ने जान-बूझ कर गोली नहीं चलायी थी.
Advertisement
लिफ्ट में बंदूक फंसने से चली गोली, थेरेपिस्ट जख्मी
पटना: कोतवाली थाने के समीप काशी पैलेस के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से निकलने के क्रम में गार्ड राजेंद्र प्रसाद (रानी तालाब) की एकनाली बंदूक गेट में फंस कर गिर गयी और उससे गोली चल गयी. इसके कारण काशी पैलेस परिसर में ही एक फोटो स्टेट दुकान के पास खड़े एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट सागर डोमनिक (आनंदपुरी) […]
पटना: कोतवाली थाने के समीप काशी पैलेस के ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से निकलने के क्रम में गार्ड राजेंद्र प्रसाद (रानी तालाब) की एकनाली बंदूक गेट में फंस कर गिर गयी और उससे गोली चल गयी. इसके कारण काशी पैलेस परिसर में ही एक फोटो स्टेट दुकान के पास खड़े एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट सागर डोमनिक (आनंदपुरी) के पैर की अंगुली में लग गयी.
पैसा निकासी के लिए आया था
सूत्रों के अनुसार रूकनपुरा इलाका स्थित सीएमएस कंपनी का गार्ड राजेंद्र प्रसाद कर्मचारियों के साथ काशी पैलेस स्थित महेंद्र फाइनेंस से पैसे की निकासी करने के लिए आया था. वह अपने लोगों के साथ लिफ्ट से नीचे उतर रहा था. ग्राउंड फ्लोर पर जैसे ही लिफ्ट रुकी, वैसे ही गार्ड अपने कंधे पर एक नाली बंदूक लेकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा. इसी बीच उनकी बंदूक फंस गयी और गिर गयी. इसी क्रम में बंदूक से गोली चल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement