27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई काम करने गये बिहार के 95 युवक फंसे

गोपालगंज. दुबई की रेयान इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने गये बिहार के 95 युवक फंसे हैं. युवकों को पांच दिनों से खाना-पानी नहीं मिला है. इनमें सिर्फ गोपालगंज के 25 युवक हंै. पीडि़तों ने बुधवार की देर रात प्रभात खबर को फोन कर सहयोग की अपील है. गोपालगंज के सरेया स्थित रजवाही कॉलोनी के सोनू […]

गोपालगंज. दुबई की रेयान इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने गये बिहार के 95 युवक फंसे हैं. युवकों को पांच दिनों से खाना-पानी नहीं मिला है. इनमें सिर्फ गोपालगंज के 25 युवक हंै. पीडि़तों ने बुधवार की देर रात प्रभात खबर को फोन कर सहयोग की अपील है. गोपालगंज के सरेया स्थित रजवाही कॉलोनी के सोनू सिंह ने मोबाइल पर बताया कि गोपालगंज के 25, सीवान के 14, सारण के नौ, गया के पांच, बिहारशरीफ के 13 समेत बिहार के 95 युवक उक्त कंपनी में काम करने गये थे. कंपनी में काम करने के बाद अब तक पैसा नहीं दिया गया. शहर के सरेया वार्ड नं-3 रजवाही कॉलोनी के रहनेवाले सोनू सिंह, थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के निवासी शशिकांत सिंह के पुत्र कुमार कौशिक उर्फ सोनू, फुलवरिया माड़ीपुर के तसरीफ आलम, कटेया थाना क्षेत्र के नटवा के लालबाबू सिंह आदि ने बताया कि 16 अगस्त, 2013 को ये युवक दुबई में फिटर, वेल्डर, इंजीनियरिंग के काम के लिए रेयान इंजीनियरिंग कंपनी में काम करने गये, जहां काम आठ घंटे के बदले 12 और 15 घंटे कराये जाने लगे. ऊपर से जब वेतन की मांग की गयी, तो कंपनी की तरफ से सभी युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इतना ही नहीं, इनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. उधर, डीएम कृष्ण मोहन से इनके परिजनों ने मिल कर सकुशल वापसी के लिए अपील की है. डीएम कृष्ण मोहन ने कहा कि दुबई में फंसे युवकों की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गयी है. उन्हें सकुशल वापसी के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें