हड़बड़ी नहीं, ठोक बजा कर करेंगे विलय : लालूसंवाददाता, पटनाजदयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार की शाम राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. वह 10 सर्कुलर रोड पर करीब आधा घंटा रहे. इस दौरान उन्होंने विलय के मुद्दे पर चर्चा की. शरद और लालू की मुलाकात के बाद विलय प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है. इधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एक बार फिर दोहराया है कि राष्ट्रीय स्तर पर ही सभी दलों का विलय होगा. उन्होंने कहा कि सबका मर्जर एक साथ होगा. मीडिया को इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मर्जर को लेकर किसी भी तरह की घोषणा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ही करेंगे. सभी लोगों ने उनको ही अधिकृत कर दिया है. उन्होंने कहा कि हड़बड़ का काम गड़बड़ हो जाता है. इसिलिए जो भी होगा, ठोक बजा कर होगा. लालू प्रसाद ने बुधवार को भी कहा था कि छह दलों के बीच विलय एक प्रक्रिया के तहत ही होगा. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक होने के बाद दिल्ली में एक बार फिर जल्द ही मुलायम सिंह यादव के आवास पर बैठक होगी.
BREAKING NEWS
राजद अध्यक्ष से मिले शरद यादव
हड़बड़ी नहीं, ठोक बजा कर करेंगे विलय : लालूसंवाददाता, पटनाजदयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार की शाम राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की. वह 10 सर्कुलर रोड पर करीब आधा घंटा रहे. इस दौरान उन्होंने विलय के मुद्दे पर चर्चा की. शरद और लालू की मुलाकात के बाद विलय प्रक्रिया में तेजी आने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement