– कदमकुआं पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को पकड़ा, दोनों तीसरी कक्षा के छात्र संवाददाता, पटनाउम्र10 से 11 साल. मासूमियत से किसी के पास सटना और फिर चालाकी से मोबाइल फोन निकाल लेना. ऐसे ही दो बच्चों को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ा है. ये दोनों कदमकुआं इलाके में एक व्यक्ति की पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल रहे थे, लेकिन उसे इसका एहसास हो गया. उसे पकड़ कर कदमकुआं पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों बच्चे गांधी मैदान सब्जी मंडी के रहने वाले हैं. एक बच्चे ने बताया कि वह अब तक दो मोबाइल फोन की पॉकेटमारी कर चुका है और उसे राजापुर के एक मोबाइल दुकानदार को पांच सौ में बेचा है. जिस व्यक्ति की पॉकेट से बच्चे ने मोबाइल फोन निकाला था, उसने पुलिस को किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. दोनों बच्चों ने बताया कि वे गांधी मैदान इलाके में ही एक सरकारी स्कूल में तीसरी के छात्र हैं, लेकिन वे पढ़ने नहीं जाते हैं.पाटलिपुत्र, श्रीकृष्णापुरी और बुद्धा कॉलोनी इलाके में नाबालिग बच्चों के गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद अब यह भी जानकारी मिली है कि इस तरह का गिरोह गांधी मैदान और कदमकुआं थाना क्षेत्रों में भी सक्रिय है. गिरोह में शामिल मात्र 10-11 साल के बच्चे पल भर में ही पॉकेट से मोबाइल फोन उड़ा लेते हैं. मालूम हो कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहे पर पिछले दिनों छोटू चोर पकड़ाया था. उसने ही पुलिस को बताया था कि शातिर राजू चौधरी बच्चों का गिरोह चला रहा है, जो पॉकेट से मोबाइल फोन निकालने में माहिर हैं.
BREAKING NEWS
देखने में मासूम, लेकिन पॉकेट से मोबाइल फोन निकालने में माहिर
– कदमकुआं पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को पकड़ा, दोनों तीसरी कक्षा के छात्र संवाददाता, पटनाउम्र10 से 11 साल. मासूमियत से किसी के पास सटना और फिर चालाकी से मोबाइल फोन निकाल लेना. ऐसे ही दो बच्चों को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ा है. ये दोनों कदमकुआं इलाके में एक व्यक्ति की पॉकेट से मोबाइल फोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement