पटना: पॉलीथिन व कचरा के खिलाफ गुरुवार से नगर निगम का विशेष अभियान चलेगा. नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है. टीम में सफाई निरीक्षक, सर्वेयर व अभियंता शामिल किये गये हैं.
अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त शशांक शेखर ने बताया कि पहले दिन दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने संबंधित चेतावनी दी जायेगी. दूसरे दिन से पॉलीथिन को जब्त किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रभात खबर इसे लेकर अभियान चला रहा था.
ग्राहकों से लेना है पॉलीथिन का पैसा : अपर नगर आयुक्त ने बताया कि दुकानदारों को ग्राहकों से पॉलीथिन का पैसा अलग से लेना है. वे ग्राहकों से प्रति पॉलीथिन पांच रुपये लेंगे. छोटे दुकानदार पॉलीथिन की जगह ठोंगे का प्रयोग करेंगे. अगर वे पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़े जायेंगे, तो वह जब्त कर लिया जायेगा. दुकानदारों पर जुर्माना के तौर पर कितनी राशि वसूली जायेगी, इस पर अभी मंथन चल रहा है. उन्होंने बताया कि जो पॉलीथिन 40 माइक्रोन या उससे अधिक मोटाई के होंगे, उन पर प्रदूषण नियंत्रण का मुहर लगा होना आवश्यक होगा. मुहर नहीं रहने पर 40 माइक्रोन से अधिक मोटाई के पॉलीथिन को भी जब्त कर लिया जायेगा.