10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोयला माउंटफोर्ट में छह सौ व जेवियर में पांच सौ फार्म हुए जमा

– 360 सीटों के लिए लगभग 11 सौ आवेदन हुए जमा संवाददाता, पटनाहर हफ्ते किसी न किसी स्कूल में नामांकन के लिए फॉर्म दिये जा रहे हैं. पिछले हफ्ते सेंट जोसफ मेरी वार्ड के बाद सोमवार को लोयला हाइस्कूल माउंटफोर्ट और सेंट जेवियर्स हाइस्कूल में नामांकन फॉर्म देने की प्रक्रिया शुरू हुई. लोयला हाई स्कूल […]

– 360 सीटों के लिए लगभग 11 सौ आवेदन हुए जमा संवाददाता, पटनाहर हफ्ते किसी न किसी स्कूल में नामांकन के लिए फॉर्म दिये जा रहे हैं. पिछले हफ्ते सेंट जोसफ मेरी वार्ड के बाद सोमवार को लोयला हाइस्कूल माउंटफोर्ट और सेंट जेवियर्स हाइस्कूल में नामांकन फॉर्म देने की प्रक्रिया शुरू हुई. लोयला हाई स्कूल के माउंटफोर्ट में जहां ऑफ लाइन फार्म दिया गया, वहीं सेंट जेवियर्स हाइस्कूल में इस बार ऑन लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. 360 सीट के लिए पहले दिन 11 सौ आवेदन स्कूल में जमा हुए. लोयला हाइस्कूल के माउंटफोर्ट में मांटेसरी वन के लिए 120 सीटों पर नामांकन होगा,वहीं सेंट जेवियर हाइस्कूल में 240 सीटों पर एलकेजी में नामांकन होगा. लोयला हाइस्कूल माउंटफोर्ट विंग में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक लगभग छह सौ आवेदन अभिभावकों को दिया गया. दो दिन आवेदन मिलने के कारण स्कूल में अभिभावकों की संख्या कम थी. मंगलवार को भी नामांकन फॉर्म दिया जायेगा. आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 30,31 जनवरी और 1 फरवरी है. इस दिन अभिभावकों को बच्चों के साथ इंटरेक्ट होने के लिए बुलाया गया है. इसी दिन अभिभावक जन्म प्रमाणपत्र व आवासीय प्रमाणपत्र के साथ फैमिली फोटोग्राफ जमा करेंगे. वहीं सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में ऑन लाइन आवेदन स्कूल के पास जमा किया गया. ऑन लाइन आवेदन के साथ रीसिविंग भी अभिभावकों को ऑन लाइन ही दिया गया है. स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हर अभिभावक को आवेदन फॉर्म की दो प्रति निकाल कर स्कूल के द्वारा बताये गये तिथि पर उपस्थित होना होगा. सेंट जेवियर स्कूल में 20 जनवरी तक ऑन लाइन आवेदन किये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें