13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का रास्ता रोका, थानाध्यक्ष निलंबित

पटना: बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को मुख्य सचिवालय के मेन गेट (इको पार्क) के सामने हंगामा किया और मुख्यमंत्री के कारकेड को रोक दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग बीच सड़क पर जमे रहे. अंत में मुख्यमंत्री के कारकेड […]

पटना: बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को मुख्य सचिवालय के मेन गेट (इको पार्क) के सामने हंगामा किया और मुख्यमंत्री के कारकेड को रोक दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग बीच सड़क पर जमे रहे. अंत में मुख्यमंत्री के कारकेड को रूट बदलना पड़ा.

इसकी जानकारी मिलने पर सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे दल-बल के साथ वहां पहुंचे और समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया. इसके बाद अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए एडीजी के पास भेजा गया. इधर घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सचिवालय थानाध्यक्ष राजीव सिंह को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में सचिवालय थाना में 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बल प्रयोग के बाद भी नहीं हटे अभ्यर्थी
बुधवार को भवन निर्माण विभाग का मुख्य सचिवालय के अधिवेशन भवन में कार्यक्रम का आयोजन था. इसी बीच अपनी मांगों को लेकर बिहार पुलिस के दर्जनों अभ्यर्थी मेन गेट पर पहुंच गये और सुरक्षाकर्मियों से अंदर जाने की जिद करने लगे. उन्हें एडीजी मुख्यालय से मिलना था. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उन लोगों को जब अंदर नहीं जाने दिया, तो वे लोग हंगामे पर उतारू हो गये. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री का कारकेड उस गेट की ओर आ रहा है.

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग कर हटाना शुरू किया, लेकिन जब अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के कारकेड के आने की सूचना मिली तो वे लोग एक जगह जुट गये और बीच सड़क पर आकर हंगामा करने लगे. वे लोग हटने को तैयार नहीं थे. अंत में मुख्यमंत्री के कारकेड को रूट बदलना पड़ा और दूसरे सिंचाई भवन के गेट से अधिवेशन भवन की ओर गये. सूचना मिलने पर सिटी एसपी मध्य ने आकर मामला शांत किया.

इधर देर शाम जदयू कार्यालय का किया घेराव, पुलिस ने लिया हिरासत में
पटना. सचिवालय के पास सीएम के कारकेड द्वारा बिहार पुलिस अभ्यर्थियों को रोक दिये जाने के बाद वे सब जदयू कार्यालय पहुंच गये. शाम करीब सात बजे अभ्यर्थियों ने वहां जम कर हंगामा व नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी सीएम से मिलने की मांग कर रहे थे. काफी हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर वहां से हटाया. अभ्यर्थियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में भी लिया. हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें