पटना: अब उपभोक्ता मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं. इसके अलावा मीटर रीडर के माध्यम से भी बिल जमा किया जा सकेगा. मीटर रीडर के पास पॉस मशीन रहेगी. इससे किसी भी बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड से बिजली बिल जमा किया जा सकता है. पॉस मशीन की सुविधा फिलहाल प्रायोगिक तौर पर पेसू एरिया से शुरू की जा रही है.
बाद में इसे अन्य शहरों में विस्तारित किया जायेगा. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (जनसंपर्क) हरेराम पांडेय ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया है.
कंपनी ने एसबीआइ से करार किया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधीन के वैसे उपभोक्ता, जो मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ले चुके हैं, इसके माध्यम से भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं. पॉस मशीन की सुविधा हर उस काउंटर पर भी उपलब्ध रहेगी, जहां बिजली बिल जमा होता है. डीजीएम ने भविष्य में और सुविधाएं बढ़ेंगी.