13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेजों में 210 अतिरिक्त सीटें

पटना : हाल ही में नव सृजित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पावापुरी और बेतिया में एमबीबीएस की सौ-सौ सीटों पर नामांकन की अनुमति मिलने के बाद अब राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में 210 और अतिरिक्त सीटें बढ़ेंगी. जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीटें बढ़ाने की पहल की गयी है, उनमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, […]

पटना : हाल ही में नव सृजित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पावापुरी और बेतिया में एमबीबीएस की सौ-सौ सीटों पर नामांकन की अनुमति मिलने के बाद अब राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों में 210 और अतिरिक्त सीटें बढ़ेंगी. जिन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीटें बढ़ाने की पहल की गयी है, उनमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, लहेरियासराय, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज, गया और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल,भागलपुर

इन कॉलेजों को अतिरिक्त 50-50 सीटें बढ़ाने के लिए एमसीआइ ने 24 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की है. 31 जुलाई तक एमसीआइ की अनुमति मिल जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी बताया कि नये मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीटों की बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा शुक्रवार को भेजे गये मेल संदेश में इस बात का जिक्र किया गया था कि 10 साल पूर्व से एमबीबीएस (यूजी) कोर्स चलानेवाले मेडिकल कॉलेजों में 50-50 अतिरिक्त सीटों की अनुमति देने को काउंसिल तैयार है.

पहले वर्ष के लिए कोई निरीक्षण नहीं किया जायेगा. एमसीआइ ने कहा है कि जिन मेडिकल कॉलेजों में 50-99 एमबीबीएस की सीटें हैं, वहां 100 सीटों के लिए आवेदन किया जा सकता है. जिन मेडिकल कॉलेजों में 100-149 सीटें हैं, वहां 150 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गयी है.

एमसीआइ के नये दिशा निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कर सीटों में वृद्धि के लिए सहमति ले ली गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थिति के बारे में अद्यतन स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत करा दिया गया.

एमसीआइ के नये प्रावधान के अनुसार पीएमसीएच में 100 की जगह 150 सीटों के लिए , दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 90 की जगह 100 सीटों के लिए, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 सीटों की जगह 100 सीटों, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में 50 सीटों की जगह 100 सीटों और अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 50 सीटों की जगह 100 सीटों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

प्रति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए साढ़े तीन लाख रुपये के शुल्क के साथ 24 जुलाई को एमसीआइ में पदाधिकारी आवेदन करेंगे. 31 जुलाई तक एमसीआइ अतिरिक्त सीटों पर नामांकन की अनुमति दे देगी. अतिरिक्त सीटों पर नामांकन द्वितीय काउंसेलिंग के बाद कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के साथ की गयी समीक्षा बैठक में पावापुरी व बेतिया मेडिकल कॉलेज के संबंध में दी गयी अंडरटेकिंग की दिशा में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें