Advertisement
चोरी के बाद रेस्टोरेंट में बदमाशों ने लगायी आग
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के सगुनी गांव के सामने शालिमार फैमली रेस्टोरेंट के गेट को उखाड़ कर बीते शनिवार की देर रात बदमाशों ने लाखों का सामान गायब कर दिया और फिर रेस्टोरेंट आग लगा दी. इसमें रेस्टोरेंट का राउंड हॉल, दो केबिन और अधिकतर सामान जल कर नष्ट हो गये. बाद […]
मसौढ़ी : पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित थाना के सगुनी गांव के सामने शालिमार फैमली रेस्टोरेंट के गेट को उखाड़ कर बीते शनिवार की देर रात बदमाशों ने लाखों का सामान गायब कर दिया और फिर रेस्टोरेंट आग लगा दी. इसमें रेस्टोरेंट का राउंड हॉल, दो केबिन और अधिकतर सामान जल कर नष्ट हो गये. बाद में पुलिस गश्त दल की नजर रेस्टोरेंट से उठती आग की लपटों पर पड़ी.
पुलिस की सूचना पर रेस्टोरेंट के संचालक व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची . इसके बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सका. इस संबंध में रेस्टोरेंट के संचालक थाना के गंगाचक मलकान निवासी अजय कुमार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.जानकारी के मुताबिक सगुनी निवासी श्रवण कुमार ने अपने शालिमार फैमिली रेस्टोरेंट करीब साल भर पूर्व अजय कुमार को लीज पर दी थी.
बीते 31 दिसंबर से रेस्टोरेंट के कारीगर भी छुट्टी पर चले गये थे और चार जनवरी को आनेवाले थे. इस कारण आम लोगों के लिए रेस्टोरेंट बंद था. हालांकि, संचालक अजय कुमार रोज की भांति शनिवार को रात नौ बजे रेस्टोरेंट बंद कर घर लौटे थे. इसी बीच देर रात बदमाशों ने रेस्टोरेंट से फर्नीचर , खाना बनाने का सामान, जेनरेटर, पानी का मोटर व टीवी गायब कर दिया . इसके बाद बदमाशों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी. इससे रेस्टोरेंट का राउंड हॉल व दो केबिन और फ्रीज जल कर नष्ट हो गये. इसी बीच पुलिस गश्त दल की नजर रेस्टोरेंट से उठती आग की लपटों पर पड़ी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement