मुंगेर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राज्य के सभी थाने, अंचल व प्रखंड कार्यालय एवं अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इससे इन सार्वजनिक महकमे में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी. वे शनिवार को मुंगेर प्रमंडल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आम लोगों को सबसे अधिक काम इन्हीं सरकार महकमों में होता है.
इसलिए कैमरे की नजर में कर्मचारी का व्यवहार, बिचौलियों की गतिविधि एवं अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति को कैद किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्ष पहले राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लोराइड प्रभावितजिले के खैरा गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ किया था, लेकिन यह योजना निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं हो पायी और आज भी लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पी रहे हैं. यदि दो माह में यह योजना चालू नहीं होता है तो संबंधित कार्य एजेंसी के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पीएचइडी, पथ निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं के सभी लंबित कार्य दो माह में संबंधित एजेंसी पूरा करें, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें.
उन्होंने कहा कि मुंगेर में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दी जायेगी. इसके लिए कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गयी है. मुंगेर परिसदन के समीप बड़े तालाब में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर मुंगेर-भागलपुर के बीच स्थित घोरघट ब्रिज का निर्माण शीघ्र चालू किया जायेगा. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है और संबंधित कार्य एजेंसी को जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी.