पटना: लोजपा ने लालू प्रसाद के डर से पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को आड़े हाथ लिया है. प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि जिन नेताओं ने लालू के डर से लोजपा छोड़ी थी,आज वही नेता जदयू के खेमे में शामिल होकर लालू की चापलूसी कर रहे हैं.
अब तो जदयू व राजद के विलय की केवल औपचारिक घोषणा ही रह गयी है,लेकिन पिछले कई चुनाव में लगातार जनता द्वारा नकारे गये राजद और जदयू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को कैसे रोक पायेंगे. यह अब तक दोनों ने तय नहीं किया है.