पटना: नालंदा, वैशाली, गया व हजारीबाग के बाद एक बार फिर नालंदा में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. दो दिन पहले जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल में नालंदा के इस्लामपुर के रहनेवाले 30 वर्षीय दुर्गेश को गंभीर हालत में भरती कराया गया. भरती कराने के बाद दुर्गेश की कई जांच हुई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है. वह इस बीमारी की चपेट में आनेवाला छठा मरीज है.
हालांकि, इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है. हॉस्पिटल के मुताबिक इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति को भेज दी गयी है और उनकी टीम शुक्रवार को आयेगी. इसके पहले पांचवां केस 26 जून को सामने आया था. सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पीएचसी स्तर तक ऐसे मरीजों पर ध्यान रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है. फील्ड स्टाफ भी ऐसे मरीजों पर ध्यान दे रहे हैं.