पटना: राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दलितों को नसीहत दी है कि वे हिंदू धर्म छोड़ बौद्ध, ईसाई या कोई अन्य धर्म अपना लें. हिंदू धर्म के ठेकेदारों से छुटकारा पाने के लिए यही एक रास्ता है. उन्होंने कहा कि वह हिंदू धर्म के ठेकेदारों से लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने सुझाव दिया कि सभी को पीके फिल्म देखनी चाहिए.
पीके फिल्म का विरोध करनेवालों का वह विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का यह कहना गलत है कि उनका माल चुरा कर ले गये. क्या धर्म बदलनेवाले इनसान उनके लिए माल के समान हैं. धर्मातरण का विरोध वहीं लोग कर रहे हैं, जो आरक्षण का विरोध कर रहे हैं. जो धर्म दकियानुसी है और जिस धर्म में ठेकेदार हो, उसे दलित व कमजोर लोगों को छोड़ कर दूसरा धर्म अपना लेना चाहिए. राजद सांसद पप्पू यादव ने बताया कि वह भाजपा नेता सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. इसके पहले दो-तीन दिनों में लीगल नोटिस भेजने जा रहे है.
सुशील मोदी द्वारा यह कहा जाना कि उनके कारण डॉक्टर दहशत में हैं. गलत है. ऐसा बयान देकर मोदी उनकी छवि बिगाड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे नेता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने विकास का काम किया है जबकि नीतीश कुमार ने विकास का प्रयास. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सिस्टम के खिलाफ बोल कर खाकी व खादी का पोल खोल रहे हैं.