9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को 800 में सिंगल गैस कनेक्शन

पटना: बीपीएल परिवारों को मात्र 800 रुपये में गैस कनेक्शन मिलेगा. इसमें उन्हें एक सिलिंडर, एक रेगुलेटर, पाइप व भरा हुआ सिलिंडर मिलेगा. इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज भी जुड़ा होगा. इस तरह से केंद्र सरकार एक कनेक्शन में 1600 रुपये की छूट देगी. ये बातें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार […]

पटना: बीपीएल परिवारों को मात्र 800 रुपये में गैस कनेक्शन मिलेगा. इसमें उन्हें एक सिलिंडर, एक रेगुलेटर, पाइप व भरा हुआ सिलिंडर मिलेगा. इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज भी जुड़ा होगा. इस तरह से केंद्र सरकार एक कनेक्शन में 1600 रुपये की छूट देगी. ये बातें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को इंडियन ऑयल सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

कल से शुरू : उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक जनवरी से शुरू होगी. 31 मार्च तक यह योजना चलायी जायेगी. अगर यह सफल रहीतो इसकी अवधि बढ़ायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा लेना जरूरी नहीं है. अगर कोई एजेंसी परेशान करती है, तो इसकी शिकायत कंपनी से करें. देश में 15 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं. छह करोड़ से ज्यादा ग्राहक गैस सब्सिडी की योजना से जुड़ चुके हैं. बिहार में अब तक तीनों कंपनियों को मिला कर 30 प्रतिशत गैस उपभोक्ता योजना से जुड़ चुके हैं.

शिकायत के लिए बढ़ेगी सुविधा

धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि लोगों को गैस संबंधी शिकायतों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. एटीएम की तरह जगह-जगह ऐसे सेंटर बनाये जायेंगे, जहां से लोग शिकायत कर सकेंगे. जिला कार्यालय से लेकर, स्टेशनों और अन्य जगहों पर ऐसे केंद्र बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में पांच किलो सब्सिडीवाला सिलिंडर भी मिलेगा. इस प्रकार ऐसे ग्राहकों को साल में पांच किलोवाले 34 सिलिंडर सब्सिडी दर पर मिल सकेंगे.

मौके पर इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड) आरएस दहिया, इंडेन के डीजीएम एके गुप्ता, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद, एचपी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक गिरींद्र मोहन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें