Advertisement
छात्रा से यौनशोषण कर धर्म परिवर्तन का मामला : यौनशोषण का आरोपित अब भी फरार
बीटेक की छात्रा से यौनशोषण का मामला पटना : अश्लील तसवीर बना कर बीटेक की छात्रा को ब्लैकमेल कर दो सालों तक यौनशोषण करने तथा शादी क लिए धर्म परिवर्तन का दबाव दिये जाने के मामले में तेजी आ गयी है. एफआइआर दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करायी है. […]
बीटेक की छात्रा से यौनशोषण का मामला
पटना : अश्लील तसवीर बना कर बीटेक की छात्रा को ब्लैकमेल कर दो सालों तक यौनशोषण करने तथा शादी क लिए धर्म परिवर्तन का दबाव दिये जाने के मामले में तेजी आ गयी है. एफआइआर दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करायी है. वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
छात्रा ने पूछताछ में बताया कि तिवारी बेचर्स के पास एक फ्लैट में युवक ने उसे बुलाया था और उसका अश्लील फोटो बना लिया था. छात्रा पिछले पांच सालों से युवक के संपर्क में थी, लेकिन अब वह उसे परेशान करने लगा था. पुलिस के सामने यह भी बात आयी है कि वह छात्रा की पिटाई भी करता था. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि रविवार को कदमकुआं इलाके में रहनेवाली बीटेक छात्र ने महिला थाने में मेराज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. युवती ने मेराज पर आरोप लगाया है कि दो सालों से चंडीगढ़ के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे मेराज के साथ उसका संबंध है. मेल-मुलाकात के बाद मेराज ने उसकी अश्लील तसवीरें खींच ली. इसका जब भी विरोध करती थी, तो वह तसवीरों को सार्वजनिक नहीं करने का वादा भी करता था. शादी करने की भी कई बार बातें कहीं. युवती ने मेराज पर दो सालों तक यौनशोषण करने का भी आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि 22 दिसंबर को पटना के इको पार्क में मेराज से मिलने के बाद शादी करने का शर्त धर्म परिवर्तन करना बताया गया है.
थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि मेराज की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर उसे खोजा गया, लेकिन अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं आया है. एफआइआर दर्ज कराने से पहले छात्र व उसकी मां सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे से मिली थी. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या बतायी थी. छात्रा की मां ने एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी. इस पर सिटी एसपी ने कमदकुआं थाने को मामले की जांच सौंपी. जांच के बाद एफआइआर महिला थाने में दर्ज की गयी. इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. धर्म परिवर्तन के आरोप की बारीकी से जांच हो रही है. उन्होंने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement