11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगीठी या हीटर जलायें, तो बरतें सावधानी-सं

पटना. ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी, ब्लोअर व हीटर का प्रयोग कर रहे हैं. इनके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी जरूरी है. ध्यान रखें कभी-कभी यह उपकरण जान भी ले सकता है. पूरी तरह से रूम न करें बंद : डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाते समय कमरे […]

पटना. ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी, ब्लोअर व हीटर का प्रयोग कर रहे हैं. इनके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी जरूरी है. ध्यान रखें कभी-कभी यह उपकरण जान भी ले सकता है. पूरी तरह से रूम न करें बंद : डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाते समय कमरे को पूरी तरह से बंद नहीं करें. गरमी होने से धीरे-धीरे कमरे का ऑक्सीजन खत्म हो जाता है. कार्बन मोनो ऑक्साइड ज्यादा होने लगता है. यह जहरीली गैस सांस के जरिये फेफड़ों तक पहुंच कर खून में मिल जाता है. इस वजह से खून में हीमोग्लोबीन का स्तर घट जाता है और बेहोशी छाने लगती है. कभी-कभी इनसान की मौत भी हो जाती है. अगर रूम में एक से ज्यादा व्यक्ति हैं, तो ज्यादा देर तक आग न जलाएं. ज्यादा लोग होने से कमरे में ऑक्सीजन की और कमी हो जाती है. बरतें सावधानी : अगर आप ब्लोअर या हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका प्रयोग अधिक समय तक न करें. इससे एक ओर कमरे की नमी बनी रहेगी और आपके शरीर को भी नमी मिलती रहेगी. गरम कमरे से एकाएक बाहर जाने पर भी बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए बाहर जाने से पहले हीटर से अलग हट कर कुछ देर रुकें, तभी बाहर जाएं. रखें ध्यान-हीटर का प्रयोग करते हैं, तो कमरे में एक बाल्टी पानी जरूर रखें, ताकि कुछ हद तक नमी बनी रहे. -आग जलायें, तो जमीन पर सोने से बचें -घर में कोई बच्चा हो, तो आग न जलाये, तो बेहतर है. -आपके घर में वेंटिलेशन हो तभी हीटर, अलाव या ब्लोअर चलायें. -यदि रात में हीटर, ब्लोअर या अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं, तो इनके करीब प्लास्टिक, कपड़े, केमिकल्स न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें