Advertisement
प्रभात खबर के साथ आज करें न्यू इयर का वेलकम
बांकीपुर क्लब में आज होगा विंटर कार्निवल का आयोजन पटना : अगर आप नये साल का वेलकम बेहतर तरीके से करना चाहते हैं, तो प्रभात खबर आपको प्लेटफॉर्म दे रहा है. शहर के बांकीपुर क्लब के पूल साइड में शनिवार को विंटर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है. इसमें फेट, बोनफायर, हाउजी, सेवेन अप […]
बांकीपुर क्लब में आज होगा विंटर कार्निवल का आयोजन
पटना : अगर आप नये साल का वेलकम बेहतर तरीके से करना चाहते हैं, तो प्रभात खबर आपको प्लेटफॉर्म दे रहा है. शहर के बांकीपुर क्लब के पूल साइड में शनिवार को विंटर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है. इसमें फेट, बोनफायर, हाउजी, सेवेन अप सेवेन डाउन के साथ कई इंट्रेस्टिंग गेम्स होंगे.
इसके अलावा फूड स्टॉल, म्यूजिंग बैंड ग्रुप व डांस ग्रुप भी आपको मस्ती के मूड में लाने के लिए मजबूर कर देंगे. इस कार्निवल को प्रभात खबर और आस्तिक ग्रुप द्वारा करवाया जा रहा है. को-स्पॉन्सर्स श्री ग्रीन सिटी और मार्गदर्शन हैं. ठंड को देखते हुए कार्यक्रम में बोन फायर की भी व्यवस्था की गयी है.
ये होंगे आकर्षण के केंद्र
इस मौके पर विभिन्न स्पेशल गेम्स के अलावा कई डांस ग्रुप और एक बैंड ग्रुप भी रहेगा. डांस ग्रुप में अमित सागर डांस ग्रुप और रॉक एन रॉल डांस ग्रुप, क्रियेटिव हेवेन और साहिल डांस ग्रुप होंगे. इस मौके पर हिप-हॉप, सालसा, ड्यूट, अल्ट्रावाइलैंट लाइट, साउथ धमाका स्पेशल इफैक्ट के साथ होगा. इसके साथ ही ड्यूट, शैडो डांस के साथ अल्ट्रावायलैंट लाइट इफेक्ट इस ग्रुप के आकर्षण का केंद्र होगा. इस मौके पर शहर के जाने-माने डांस ग्रुप के परफॉर्मेस को लोग देख सकेंगे.
पॉप सालसा करेंगे बेहतर
इस मौके पर पॉप, सालसा और कई बेहतरीन फॉर्मेट में डांस की प्रस्तुति होगी. आपको बताते चलें कि यह वही डांस ग्रुप है, जो शहर में कई बड़े कार्यक्रमों में अपने परफॉर्मेस का लोहा मनवा चुका है.
डबस्टेप और बेहतरीन गानों से जीतेंगे दिल
पटना के रस्ट रिवायर्ड बैंड ग्रुप का परफॉर्म भी यहां होनेवाला है. इस ग्रुप के डीजे शैक और सिंगर रोशन गुलरेज बताते हैं कि लोगों को जिस तरह का साउंड और हार्टबीट फास्ट करके डांस कर देने वाली म्यूजिक की जरूरत होती है, वैसी ही म्यूजिक हम देनेवाले हैं. हमारे कई सांग का सेलेक्शन ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगा.
गेम्स भी होंगे बेहतर
इस कार्निवल में बच्चों के लिए कई बेहतरीन गेम्स होंगे. इसमें म्यूजिकल चेयर, डांस गेम्स जैसे कई बेहतरीन गेम्स होंगे.
इंट्री इनविटेशन और पास द्वाराप्रभात खबर के इस इवेंट में बिना पास और इनविटेशन के इंट्री को वजिर्त किया गया है. इवेंट में फैमिली और कपल की ही इंट्री होगी.
यहां करें संपर्क
किसी तरह की जानकारी के लिए प्रभात खबर के दफ्तर में संपर्क करें. आप हमारे नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं. नंबर है : 09661615361.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement