पटना: शुक्रवार से कोहरा तो और बढ़ेगा, लेकिन ठंड थोड़ी घटेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर थोड़ा बढ़ा है. इसके कारण ठंड से थोड़ी राहत महसूस होगी. शुक्रवार को दिन में 12 बजे तक कोहरा छाया रहेगा. 12 बजे के बाद थोड़ी धूप निकल सकती है. हालांकि, ऑल डे कोल्ड कंडिशन बना रहेगा.
जिले में अधिकतम तापमान गुरुवार को जहां 15 डिग्री सेल्सियस था, वह शुक्रवार को 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है. इस तरह अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर पांच से बढ़ कर सात डिग्री हो जायेगा. इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. यह अंतर गुरुवार को पांच डिग्री, मंगलवार को 8.5 डिग्री और बुधवार को लगभग 6 डिग्री था.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए के सेन ने बताया कि अगले दो-तीन दिन ऐसा मौसम बना रहेगा, लेकिन चार दिनों के बाद न्यूनतम तापमान और नीचे जायेगा. इससे सुबह व शाम में ज्यादा ठंड लगेगी.
देर से जले अलाव
पटना. जिला आपदा प्रबंधन ने ठंड को देखते हुए 21 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है,लेकिन अलाव समय से नहीं जल रहे हैं. बांसघाट,चितकोहरा व राजवंशी नगर में अलाव शाम में नहीं जले. आपदा प्रबंधन के एडीएम शिवशंकर मिश्र ने बताया कि सभी जगहों पर अलाव जलाये गये हैं. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड, हनुमान मंदिर, टमटम पड़ाव,बुद्ध मूर्ति और बांकीपुर के निरीक्षण में अलाव जलते पाये गये. कई जगहों पर अलाव नहीं जलने पर उन्होंने कहा कि भीगी लकड़ियों के कारण ऐसा नहीं हुआ.