पटना: बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) की लापरवाही से 26 जनवरी तक राजेंद्र नगर अस्पताल में आइ बैंक स्थापित नहीं हो सकेगा. पूर्व प्रधान सचिव दीपक कुमार ने आइ बैंक शुरू करने के लिए चिकित्सकों को ट्रेनिंग के लिए दूसरे राज्य भेजा था, लेकिन उपकरण नहीं आने के कारण आइ बैंक खुलने में परेशानी बढ़ गयी है.
एक सप्ताह पहले प्रधान स्वास्थ्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने निगम व राजेंद्र नगर अस्पताल के पदाधिकारियों को उपकरण की खरीद के लिए टेंडर निकालने का निर्देश दिया था,लेकिन अब तक टेंडर नहीं निकाला गया. ऐसे में अब आई बैंक की योजना अधर में है. राजेंद्र नगर अस्पताल के प्रभारी डॉ नरेश भीमसरिया ने बताया कि अस्पताल में नेत्र रोगियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं. कुछ मशीन की खरीद अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग ने निगम को निर्देश दिया है.
अंग प्रत्यारोपण के लिए नहीं मिला लाइसेंस
पटना. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में अंग प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए ओटी का निर्माण हो चुका है, उपकरण भी आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस नहीं मिलने से काम शुरू हो पा रहा है. संस्थान ने चार माह पहले बिहार सरकार से लाइसेंस मांगा था, लेकिन अभी तक फाइल विभाग के टेबल पर ही पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ ने इसको लेकर दो बार पीएमसीएच का निरीक्षण किया था. लेकिन, फिर बात आगे नहीं बढ़ी. आइजीआइएमएस के एमएस डॉ एसके शाही ने कहा कि लाइसेंस के लिए चार माह पहले ही आवेदन विभाग को भेजा गया था, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है. ऐसे में मॉडयूलर ओटी में बड़ा काम नहीं हो पा रहा है. लाइसेंस मिल जायेगा, तो इसका फायदा बिहार के मरीजों को होगा.उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने कहा कि लाइसेंस देना विभाग का काम है.