पटना सिटी: खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 348 वें जयंती समारोह पर गुरुवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का शुभारंभ होगा. पाठ का समापन 27 दिसंबर को होगा. इसी दिन नगर कीर्तन भी निकलेगा. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुक्रवार को रखा जायेगा. इसी दिन से तीन दिवसीय जयंती समारोह की शुरुआत होगी.
तख्त साहिब में रखे गये अखंड पाठ का समापन मुख्य समारोह के दिन 28 दिसंबर को होगा, जबकि 29 दिसंबर को बाल लीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव का आयोजन होगा. इसे लेकर बाहर से सिख संगत पटना साहिब आने लगी है.
प्रभातफेरी में भजन-कीर्तन : प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से तड़के शबद कीर्तन करते हुए निकली. प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक , मच्छरहट्टा व मौरी गली के रास्ते मंगल तालाब होते हुए वापस आयी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ दूसरे प्रदेशों से आयी सिख संगत भी शामिल थी. गुरुवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी हरमंदिर गली, काली स्थान, गंगा बाबू की ठेकी व हाजीगंज होते हुए लंगूर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आयेगी. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन शुक्रवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा.