27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े व अतिपिछड़े वोट बैंक पर नजर

पटना: अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की नजर जातीय वोट बैंक पर है. बिहार के महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने पर खास जोर है. अगले माह पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर की जयंती है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारी में जुट गये हैं. हर दल पिछड़ों व […]

पटना: अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की नजर जातीय वोट बैंक पर है. बिहार के महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने पर खास जोर है. अगले माह पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर की जयंती है.

इसके लिए सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारी में जुट गये हैं. हर दल पिछड़ों व अतिपिछड़ों के बीच अपनी पैठ का प्रदर्शन भारी भीड़ के रूप में करने की जुगत में है.

कपरूरी जयंती के मौके पर ज्यादातर दलों ने एसके मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम आयोजित करने का मन बनाया है. दिक्कत यह है कि 24 जनवरी को कपरूरी ठाकुर की जयंती है. हॉल किसी एक दल को मिलेगा. जदयू ने सबसे पहले हॉल बुक करा लिया. दूसरे दलों ने इसका रास्ता निकाला. वे अलग-अलग तिथियों को जयंती मनायेंगे. भाजपा 23 जनवरी, तो रालोसपा 22 जनवरी को जयंती मनायेगी.

दोनों दलों के आयोजन एसके मेमोरियल हॉल में ही होंगे. भाजपा के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आनेवाले हैं. वहीं, पिछड़ा वर्ग के वोट पर सबसे अधिक दावेदारी करनेवाले राजद ने प्रदेश कार्यालय में जयंती मनाने का निर्णय लिया है.

भाजपा

दीनदयाल के निकट थे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 15 साल से कपरूरी ठाकुर की जयंती मना रही है. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ों में कपरूरी ठाकुर ने जागृति लायी. पूरे देश को उन्होंने नयी दिशा दी. समाज के वंचित तबकों के मामले में वे दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा के काफी निकट थे. ऐसे में उन्हें हम भाजपा के करीब मानते हैं. इसलिए हर साल जयंती समारोह का आयोजन करते हैं.

जदयू

भाजपा को वोट की चिंता

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कपरूरी ठाकुर की विचारधारा के हमलोग हैं. जयंती समारोह में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार समाज के वंचित तबकों में परिवर्तन के लिए काम करते हैं. भाजपा तो वोट की खातिर जयंती मना रही है. भाजपा तो वंचित तबकों में सामाजिक परिवर्तन की विरोधी रही है. कपरूरी ठाकुर को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग वोट के खातिर मना रहे हैं. वे केंद्र की सत्ता में हैं. अब तो राष्ट्रीय स्तर पर अत्यंत पिछड़ा संवर्ग की अधिसूचना जारी करें.

राजद

कुछ लोग दिखावा कर रहे

राजद ने कपरूरी जयंती मनाने की जिम्मेवारी पार्टी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ को सौंपी है. बेगूसराय में दिनकर भवन हॉल बुक किया गया है. राजद के अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने बताया कि पार्टी जिला स्तर पर पूर्व की ही तरह इस साल भी जयंती मनायेगी. मेहता ने कहा कि कुछ लोगों की नजर पिछड़ा वर्ग के वोट पर है. इसलिए वे लोग जयंती से अधिक दिखावे के लिए जयंती मनाने की तैयारी कर रहे हैं. मेहता ने कहा कि हमलोग को कपरूरी ठाकुर में ही जीते हैं और लोग तो वोट के लिए जयंती मनाने का नाटक करते हैं.

रालोसपा

जगदेव जयंती पर भी कार्यक्रम

रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी 22 जनवरी को ही राज्यस्तरीय कपरूरी जयंती एसके मेमोरियल हॉल में मनायेगी. यादव ने कहा कि छह फरवरी को शहीद जगदेव जयंती, 26 दिसंबर को दलित सम्मेलन और 19 फरवरी को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया है. यादव ने बताया कि सभी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार सहित अन्य नेता शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें