बिक्रम: नगर पंचायत के वार्ड नंबर-छह स्थित डोमिनिया पुल के पास बुधवार की सुबह दलित परिवार के सात लोग जहरीली चाय पीने से बेहोश हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. परिवार में चार बच्चों के साथ दो महिलाएं व एक वृद्ध शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार संदीप चौधरी के घर बुधवार को लगभग आठ बजे सुबह में चाय बनी थी. बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि चाय बनाने के क्रम में चाय पत्ती की तरह दिखाई देनेवाली बगुला मारने की दवा गलती से डाल दी गयी. इससे बनी चाय पीने के कुछ ही मिनटों बाद सभी लोग बेहोश हो गये.
बेहोश हुए लोगों में संदीप चौधरी (60 वर्ष), किरण देवी (25 वर्ष), अनिता देवी (22 वर्ष), चंदन कुमार (12 वर्ष), पवन कुमार (छह वर्ष), साहिल कुमार (एक वर्ष) व भगजोगनी (चार वर्ष) शामिल हैं. पड़ोसियों की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ रामाश्रय सिंह व डॉ राकेश वर्मा ने प्रारंभिक इलाज किया. इसके बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.