पटना: सीएम जीतनराम मांझी ने पटना में संचालित मोबाइल फैमिली प्लानिंग यूनिट के बेहतर परिणाम से खुश होकर अन्य सात जिलों के लिए एक-एक फैमिली प्लानिंग यूनिट को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यूनिट जिले में बच्चों के जन्म में अंतर की सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें परिवार नियोजन की सुविधाओं व चिकित्सालयों से गुणवक्तापूर्ण सुविधा प्राप्त करने के लिए परामर्श देगी.
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर सहित बिल एवं मिडिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित केयर इंडिया के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इन जिलों में जायेगी यूनिट
बेगूसराय
सहरसा
समस्तीपुर
खगड़िया,
गोपालगंज
पूर्वी चंपारण
पश्चिम चंपारण .
कैसे करेगी काम
जो दंपति परिवार नियोजन की सुविधा लेना चाहते हैं. उन्हें उच्च गुणवक्ता की सुविधा घर के समीप उपलब्ध कराना,गर्भ निरोधक के लिए आइइसी और बीसीसी प्रदान करना, क्षेत्रीय एएनएम को आइयूसीडी इंसर्शन के बारे में पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करना है. जो महिलाएं आइयूसीडी इनसे निकलवाने में रुचि रखती हैं उन्हें परिवार नियोजन के अन्य साधनों के बारे में परामर्श देना तथा सुविधा कहां उपलब्ध होगी. इसकी जानकारी प्रदान करना है. मोबाइल फैमिली प्लानिंग यूनिट जिन महिलाओं को सुविधा देगी. उनका फॉलोअप भी करेगी.