10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरमंडलीय नाट्य प्रतियोगिता में मुख्यालय चैम्पियन

संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पहली बार अंतरमंडलीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सभी पांच क्षेत्रीय रेल मंडलों तथा हाजीपुर मुख्यालय के नाट्य दलों ने भाग लिया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नयी दिल्ली के प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश कुमार राय, दूरदर्शन के प्रसिद्ध नाट्य रंगकर्मी राजीव रंजन श्रीवास्तव व प्रसिद्ध उपन्यासकार व कहानीकार रत्नेश […]

संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पहली बार अंतरमंडलीय नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सभी पांच क्षेत्रीय रेल मंडलों तथा हाजीपुर मुख्यालय के नाट्य दलों ने भाग लिया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नयी दिल्ली के प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश कुमार राय, दूरदर्शन के प्रसिद्ध नाट्य रंगकर्मी राजीव रंजन श्रीवास्तव व प्रसिद्ध उपन्यासकार व कहानीकार रत्नेश कुमार सिंह की निर्णायक मंडली ने मुख्यालय की टीम को प्रथम, दानापुर को द्वितीय तथा धनबाद को तृतीय स्थान प्रदान किया. प्रथम पुरस्कार प्राप्त पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर की टीम ने ‘ देख कबीरा रोया ‘ में हमारे समाज में युगों-युगों से नारियों पर हो रहे अत्याचार का चित्रण किया. इसमें समाज में व्याप्त कुरीति पर कुठाराघात किया गया है. नाटक को दर्शकों ने काफी सराहा. अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया. दानापुर मंडल टीम की सारिका को सर्वश्रेष्ठ कलाकार तथा राजकिशोर राजन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. प्रस्तुति में विशेष योगदान देने के लिए विजय पासवान को विशेष पुरस्कार दिया गया. सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य कार्मिक अधिकारी केवी नगायच के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ. मंच संचालन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके मिश्रा व वरीय कार्मिक अधिकारी बीके राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें