पटना सिटी: वेंटिलेटर व आइसीयू की सुविधावाले रुबन इमरजेंसी हॉस्पिटल, नवाब बहादुर रोड में मरीजों के इलाज में पैसा बाधक नहीं बनेगा. यह बात सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में हॉस्पिटल के ग्रुप के चेयरमैन कर्नल अजीत कुमार सिंह ने कही. उन्होंने इमरजेंसी पर चर्चा करते हुए कहा कि मरीज जब गंभीर स्थिति में होता है, तो उसके इलाज के दौरान एक साथ कई प्रक्रियाएं चलती हैं. ऐसे में चिकित्सक उपलब्ध संसाधनों के सहारे मौत की तरफ बढ़ रहे मरीज की बीमारी को पहचान कर उसका इलाज करते हैं.
अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली के लिए वे सारे उपकरण मौजूद हैं, जो इमरजेंसी के लिए होते हैं. हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा व विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्य करेगी. सजर्न दो, फिजिशियन चार , निश्चेतना के चार डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ अपनी सेवा देंगे. अस्पताल में वेंटिलेटर व आइसीयू की सुविधा होने के कारण गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यहां तुरंत उपचार मिलेगा.
मौके पर डॉ सारिका राय ने कहा कि आधुनिक व भाग-दौड़वाली जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रहने से इमरजेंसी का सामना मरीजों को करना पड़ता है. अस्पताल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के सहारे सेवा देगी. मौके पर चिकित्सा निदेशक डॉ पंकज, न्यूरो फिजिशियन डॉ अनवर आलम, गैसट्रोलॉजिस्ट डॉ दीपक कुमार, डॉ अंशु, डॉ मधुकर, डॉ संजय, डॉ धनंजय व डॉ अभिषेक के साथ प्रबंधक राकेश वर्मा उर्फ लल्लू प्रसाद भी उपस्थित थे.