लाइफ रिपोर्टर@पटना धूम मस्ती और हंगामा से आगाज होगा न्यू इयर का सेलिब्रेशन. मस्ती भरा यह जश्न की शाम 31 दिसंबर की रात नहीं बल्कि अपने शहर में 20 दिसंबर को ही देखने को मिलेगा, जिसमें शहर के कई लोग इस साल को जाते-जाते यादगार बना सकेंगे. न्यू इयर सेलिब्रेशन की यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली, जो पटना बिल्डर्स एंड अंशुल होम द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर संस्था के सेल्स डायरेक्टर जहूर आलम ने बताया कि न्यू इयर के अवसर पर पटना में पहली बार 20 दिसंबर को ही सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस जश्न के साथ हम लोगों को न्यू इयर के लिए काउंट डाउन शुरू कर रहे हैं. इस लिए हमारे प्रोग्राम का नाम काउंट डाउन रिटर्न रखा है.कई सेलिब्रिटी रहेंगे मौजूदकाउंट डाउन रिटर्न प्रोग्राम 20 दिसंबर को लेडी स्टीफेंस हॉल में सिवंता एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इस प्रोग्राम को और रंगीन बनाने के लिए मुंबई से एक्ट्रेस एवलिन शर्मा, दिल्ली से एमटीवी गायिका सोनाली बाहूगुना, कोलकाता से एंकर प्रेयसी और मुंबई से फिमेल डीजे त्रिशा मौजूद रहेंगी. इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार और फाइनांस डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि यह पहला न्यू इयर पार्टी है, जिसमें स्मोकिंग और एल्कोहल लेना मना है. क्योंकि यह प्रोग्राम फैमिली के लिए भी रखा गया है.
BREAKING NEWS
आज से शुरु होगा न्यू इयर काउंटडाउन
लाइफ रिपोर्टर@पटना धूम मस्ती और हंगामा से आगाज होगा न्यू इयर का सेलिब्रेशन. मस्ती भरा यह जश्न की शाम 31 दिसंबर की रात नहीं बल्कि अपने शहर में 20 दिसंबर को ही देखने को मिलेगा, जिसमें शहर के कई लोग इस साल को जाते-जाते यादगार बना सकेंगे. न्यू इयर सेलिब्रेशन की यह जानकारी गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement