अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह हुआ था 1625 करोड़ और अप्रैल 2024 में बढ़कर हुआ 1992 करोड़ संवाददाता,पटना वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.धीरे-धीरे कर संग्रह बेस बढ़ता जा रहा है.इससे राज्य सरकार के खजाने में अधिक राजस्व आ रहा है.बिहार में अप्रैल 2023 की तुलना में अप्रैल 2024 में 23% अधिक जीएसटी संग्रह हुआ.यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है.अप्रैल 2023 में हुआ था 1625 करोड़ और अप्रैल 2024 में 1992 जीएसटी संग्रह हुआ है. इस अवधि में 367 करोड़ अधिक राजस्व संग्रह हुआ है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर इस अवधि में 13% ही अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है.अप्रैल 2023 में हुआ था 151162 करोड़ और अप्रैल 2024 में 171433 करोड़ जीएसटी संग्रह हुआ है.अप्रैल 2024 में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.यदि बात पड़ोसी राज्यों की करें, तो झारखंड में तीन फीसदी, उत्तर प्रदेश में 19%, पश्चिम बंगाल में 13% अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है. अप्रैल 2023 की तुलना में अप्रैल 2024 जीएसअी संग्रह राज्य अप्रैल 2023 अप्रैल 2024 बढ़ोतरी करोड़ करोड़ फीसदी बिहार 1625 1992 23 झारखंड 3701 3829 3 पश्चिम बंगाल 6447 7293 13 उत्तर प्रदेश 10320 12290 19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है